नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 38वां एपिसोड रविवार को प्रसारित हो गया. भाजपा ने गुजरात के 50 हजार पोलिंग बूथों पर चाय के साथ मन की बात सुनने का प्रबंध किया हुआ था. अमित शाह, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान जैसे कद्दावर नेता मन की बात सुनते देखे गए.
मंत्री चाय पीते और मन की बात सुनते
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के दरियापुर में मन की बात सुन रहे थे. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सूरत पश्चिमम सीट के अडाजन क्षेत्र में चाय पर चर्चा की. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पोरबंदर में कार्यक्रम को सुना, जबकि स्मृति ईरानी जूनागढ़ में मौजूद रहीं.
यह भी पढ़े-मन की बात : प्रधानमंत्री ने 26\11 मुंबई हमला और संविधान निर्माताओं को याद किया
मुख्यमंत्री रुपाणी की चाय पर चर्चा
परेश रावल राजकोट में चाय पीते दिखे. इसी तरह उमा भारती, जुएल ओराव, पुरुषोत्म रुपाला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू
वघानी, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी चाय पर चर्चा करते हुए दिखे. 182 विधानसभा सीट के लगभग हर बूथ को कवर करने की कोशिश की गई है. भाजपा मोदी की ‘मन की बात’ को भुनाने में कामयाब रही है.