नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में हैं. उन्होंने शहर से ही सटे शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रखकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि शौचालय इज्ज़तघर है, जिसे अपनी इज्ज़त की फ़िक्र होगी वह इज्ज़तघर बनवाएगा.
उन्होंने ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूँ कि उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत की. योगी सरकार ने 6 महीनों में उत्तर प्रदेश के बदलाव की ओर बेहतर क़दम उठाए हैं.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेता वोट बैंक के लिए काम करते हैं, लेकिन हम वोट बैंक के लिए नहीं बल्कि देश के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने काला धन और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए किया जाएगा. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि 2022 तक हर ग़रीब को घर देना है.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत का मान बढ़ाया है. पीएम के मार्गदर्शन में हमने 8 लाख लोगों को घर दिया और शौचालय के लिए 12 हज़ार रुपए दिए जा रहे हैं.
हस्तकला सेंटर का उद्घाटन
इससे पहले शुक्रवार को पीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. उन्होंने दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर के दूसरे चरण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की ओर आकर्षित हो रही है. 300 करोड़ की लागत से बनी यह इमारत भारत के सामर्थ्य का परिचय कराती है. इससे काशी की कला को बल मिलेगा.
बता दें कि आज पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आख़िरी दिन है. जिसके बाद वह वापस दिल्ली रवाना होंगे.