नई दिल्ली. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिवसीय यात्रा पर पहले दिन दिल्ली पहुंच गए हैं. जिनका स्वागत पीएम मोदी प्रोटोकोल तोड़कर करने पहुंचे. नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी भारतीय दौरे पर उनके साथ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बेंजमिन नेतन्याहू को अपना ‘दोस्त’ बताया. नेतन्याहू का स्वागत करने के बाद दोनों इसके बाद वो सबसे पहले तीन मूर्ति चौक गए. जहां तीन मूर्ति स्मारक पर बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. तीन मूर्ति चौक का आज औपचारिक रूप से नाम बदलकर हाइफा चौक रखा गया है.
दरअसल, तीन मूर्ति स्मारक का इजरायल से गहरा संबंध है. कैवलरी ब्रिगेड ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 23 सितंबर 1918 में हाइफा शहर पर हमला किया था और उसे जीत लिया था. प्रथम विश्व युद्ध में शहर की आजादी के लिए 44 भारतीय सैनिकों ने अपने प्राण का बलिदान दिया था.