कसौली(सोलन). हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ श्रम एवं रोजगार विभाग के चुनाव आयोजित किए गए. संघ के विधिवत चुनाव मान चंद ठाकुर रोजगार अधिकारी( सेवानिवृत) की अध्यक्षता में एनजीओ भवन हमीरपुर में सम्पन्न हुए. जिसमें उपरोजगार कार्यालय कसौली के नरेश ठाकुर जो कि कासौली कार्यालय मे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है उन्हें सर्वसम्मति से संघ का प्रधान चुना गया.
संघ के महासचिव ने बताया की नरेश ठाकुर को प्रधान, राजकुमार डोगरा को कार्यकारी प्रधान, जगदीश संघोंटा को महासचिव, अनिरुद्ध शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान हेमराज शर्मा, शतिंदर कंवर, सुमन कटोच, सुमन कुमार को उपप्रधान, महिंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, संदीप पटियाल को मुख्य सलाहकार, जीत राम को संघठन सचिव, अरुण कुमार संयुक्त सचिव, जगदीश चंद प्रसार सचिव और जगदीश कुमार को क़ानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया.
उपरोजगार कार्यालय कसौली के इंचार्ज नरेश ठाकुर हिमाचल प्रदेश अपराजपत्रित कर्मचारी संघ श्रम एवं रोजगार विभाग के अध्यक्ष बनने पर कसौली मे ख़ुशी की लहर है. छावनी परिषद कसौली के उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह, छावनी सदस्य देवेंद्र गुप्ता, राजकुमार सिंगला और अजमेर सिंह ने इस मौके पर बधाई दी है.