नाहन. एनएसयूआई छात्र संगठन ने आज संगठन के नेता रहे नासिर खान को याद किया. एनएसयूआई ने नासिर की याद को करते हुए नाहन में रैली निकाली. रैली को जिला अध्यक्ष कपिल शंकनवाण की अगुवाई में निकाली गई. इसमें दर्जनों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यहां पर कपिल शंकनवाण ने बताया कि आज के दिन एक विशेष छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा एनएसयूआई नेता नासिर खान की हत्या की गई थी. उस दिन को याद करते हुए छात्र संगठनों से अपील कर रही है कि, कॉलेजों में हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम ना दे. कॉलेजों में शांतिप्रिय माहौल बनाए रखे.