शिमला(रामपुर बुशहर). नाथपा झाकड़ी विस्थापित कल्याण समिति की 16 पंचायतों के विस्थापित और प्रभावित परिवारों ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए समिति ने पहले ही चुनावी दंगल में कूदे सभी राजनीतिक दलों को दो टूक शब्दों में कहा था कि जो भी उनकी वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करेगा समिति उसे विधानसभा चुनाव में पूरा समर्थन करेगी.
वहीं भाजपा ने भी मौके को भुनाते हुए विस्थापितों की मांगों को भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है. जिसके बाद समिति ने भाजपा उम्मीदवार को पूरा समर्थन देने की बात कही है. समिति की मासिक बैठक समिति अध्यक्ष भगत राम भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि इस विधानसभा चुनाव में समिति भाजपा को समर्थन देगी. 28 अगस्त 2017 को नाथपा झाकड़ी कल्याण समिति ने एसडीएम रामपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें कहा गया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि कोई भी राजनीतिक दल नाथपा झाकड़ी विस्थापितों की वर्षों पुरानी मांगों को अपने घोषणा पत्र में स्थान नहीं देती है तो समिति चुनाव का बहिष्कार करेगी.