नई दिल्ली. मध्यप्रदेश में हुये बहुचर्चित व्यापम घोटाले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को क्लीन चिट मिल गई है. सीबीआई ने कहा कि इस मामले में सबूतों से कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि शिवराज सिंह को बचाने के लिये आरोपों के साथ छेड़छाड़ किया गया था.
इस घोटाले में मंगलवार को सीबीआई ने भोपाल की अदालत में 490 लोगों पर चार्ट शीट पेश की है. सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा जब्त की गई हार्ड डिस्क के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. सीबीआई ने हार्ड डिस्क की फोरेंसिक जांच भी कराई थी.
यह मामला मध्यप्रदेश प्रफेशनल एग्जैमिनेशन बोर्ड जिसे व्यापम के नाम से भी जाना जाता है, उसे लेकर कई प्रवेश परीक्षाओं और नौकरियों में भर्ती की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं से संबंधित ये घोटाला है. इस घोटाले से संबंधित 24 लोगों की मौत का भी मामला था.