रामपुर बुशहर(शिमला). केरल में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय फिस्टबाल प्रतियोगिता के फाइनल में हिमाचल की महिला टीम का तमिलनाडू की टीम के साथ भिड़ेंगी. वहीं पुरूषों की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है.
इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय फिस्टबाल संघ के कोषाध्यक्ष प्रताप जस्टा ने बताया कि इससे पहले दो बार हिमाचल की टीम ने फिस्टबाल प्रतियोगिता पर कब्जा किया है और तीसरी फाइनल में अपनी जगह बनाई है. पुरूषों की टीम पहला मैच पुडंूचेरी से हारने के बाद अगले चार मैच लगातार जीत कर फाइनल में पहुंच चुकी है.
राष्ट्रीय महिला वर्ग की टीम में भावना, रमा वर्मा, अंजली, रंजना, मंजना, प्रतिभा, कल्पना, अमीता, गोरिका, मुस्कान के अलावा टीम मनेजर रीमा वर्मा एवं टीम कोच देवेंद्र जस्टा शामिल हैं. वहीं पुरूषों की टीम में ज्ञान, रजत, योगेश शर्मा, विक्रम ठाकुर, विक्रांत, अभिमंयु, ईकशवाकु, अकुंश, आयुष के अलावा टीम कोच अमर सिंह शामिल हैं.