बिलासपुर. सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने आम बजट 2018 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में केन्द्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए अपनी दूरगामी सोच का सशक्त प्रमाण दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के लोगों को विकास की नई राह मिलेगी और प्रदेश उन्नति और प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा.
उन्होंने कहा कि प्रस्तुत बजट में गरीबों, महिलाओं, किसानों-बागवानों के उत्थान के लिए विशेष ख्याल रखा गया जबकि बेरोजगार युवाओं को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर सुलभ करवाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट में नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपए की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने का प्रावधान है जो विश्व का सबसे बड़ा हेल्थ केयर कार्यक्रम है.
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को रेल लाईन से जोड़ने वाली भानूपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाईन के निर्माण में भी तेजी आएगी.
उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार के आपसी समन्वय से विकास के नए मील के पत्थर स्थापित करने की बात कही.