नैना देवी (बिलासपुर). नौणी ब्रह्मपुखर नेशनल हाईवे-88 का काम की रफ्तार बेहद सुस्त हो चला है. नौणी से ब्रह्मपुखर तक की कुल दूरी करीब 7 किलोमीटर की है. इस सड़क को नए तरीके से बनाने के लिए किसी ठेकेदार को टेंडर दिया गया है. लोगों की मानें तो ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं. 1 दिन काम करने के बाद 3 दिन काम बंद रहता है, जिससे सड़क निर्माण में उड़ रही धूल-मिट्टी से लोगों का जीना हराम हो गया है. सड़क किनारे बसे लोगों का उड़ने वाली धूल-मिट्टी से घर में रहना भी मुश्किल होता जा रहा है.
सड़क किनारे स्थानीय लोगों का पशुओं का चारा धूल से खराब हो रहा है. वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग एक महीना हो गया है पर अभी तक काम ना के बराबर ही हुआ है. इस सड़क पर दिन भर हजारों गाड़ियों कि आवाजाही है. लोगों का कहना है कि सड़क पर ठेकेदार द्वारा टैंकरों से पानी का छिड़काव करना चाहिए, जिससे धूल उड़ने की समस्या से निजात मिल सके.