भोरंज (हमीरपुर). राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता जैसलमेर में 8 से 12 फरवरी तक होने जा रही है. इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन 1 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के मैदान में किया जाएगा.
उपप्रधान ग्राम पंचायत बधानी विनोद कुमार तथा हमीरपुर वॉलीबाल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रविंद्र पटियाल ने कहा जिन खिलाड़ियों की जन्मतिथि 2002 की हो वे सभी अपना आधार कार्ड, फोटो तथा जन्म प्रमाणपत्र जो फॉर्म नंबर 5 पर अंग्रेजी में बना हो, साथ लेकर सुबह 10 बजे पहुंच जाएं.
उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी चयनित होंगे, उनका प्रशिक्षण शिविर ग्राम पंचायत बधानी के खेल के मैदान में 1 फरवरी से 5 फरवरी तक लगेगा. चयनकर्ताओं में हिमाचल वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव जागीर सिंह रंधावा, कोच अंकुर शर्मा, कोच विक्रम तथा रविंद्र पटियाल आदि शामिल होंगे.