नाहन (सिरमौर). कोलकात्ता में आयोजित हो रही 79वीं नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में नाहन की अनन्या ठाकुर प्रतिभा का जौहर दिखाएगी. अनन्या का चयन कोलकत्ता के दुर्गापुर में 18 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के जूनियर एंड यूथ ग्रुप में हुआ है.
अनन्या राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रैंकिंग-2 पर रही थी. जबकि गत तीन वर्ष से जिला सिरमौर में वह पहली रैंकिंग पर रही हैं. अनन्या का चयन इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था. इस बार वह अपने खेल में निखार लाकर मैदान में गोल्ड के लिए उतरेगी. नाहन शहर के विला राऊंड निवासी अतुल बेटी पर गर्व है और उन्होंने उम्मीद जताई की. बेटी इस बार अच्छा प्रदर्शन का सूबे का नाम रोशन करेंगी.
अनन्या के पिता अतुल ठाकुर ने कहा उनकी बेटी पिछले करीब 3-4 सालो से टेबल टेनिस खेलती है रही है और कई प्रतियोगिताओं में बेटी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अनन्या ने खूब मेहनत भी की है.