रांची. पुलिस पब्लिक रिपोर्टर एवं पब्लिक हेल्पलाइन क्लब ने राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन क्लब का निर्माण किया है. महिला सशक्तिकरण के उदेश्य से इस पब्लिक क्लब का उद्घाटन किया गया है. सोमवार को रांची के होटल एवियन ग्रांड में विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं ने इस क्लब का गठन किया है.
मीटिंग में जो महिलाएं उपस्थित थी सभी विपरीत परिस्थितियों एवं कठिनाइयों को पार करके आज सफलता के मुकाम को प्राप्त कर चुकी है. महिलाओं को आगे ले जाने के लिये उन्हे एक बैनर तले लाने के उदेश्य से इस क्लब का गठन किया गया है.
डायन प्रथा, गरीबी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि से जूझ रही झारखंड की महिलाओं को बचाने, उनको आगे बढ़ाने और उन्हें शक्ति संपन्न बनाने के लिये राष्ट्रीय हेल्पलाइन क्लब आगे काम करेगी.
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा, “हम सब मिलकर एक मजबूत महिला हेल्पलाइन क्लब के निर्माण की नींव आज डाल चुके हैं. आज के बाद राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन क्लब के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर बढ़ाने की शुरुआत की जा चुकी है.”
कार्यक्रम में मिसेज एशिया श्रीमती रिंकू भगत, झारखंड की पहली महिला साइंटिस्ट वायलेट केरकेट्टा, रिटायर्ड आर्मी सुखमणि मिंज, चर्च की अध्यक्षा जयंती तिर्की, नीलम प्रसाद, पूनम बाला, प्रभा देवी, इग्नेशिया कुजूर, इमरनेसिया कुजूर, ए मींज, सीसिलिया टोप्पो, आन्ना ग्लोरिया कुजूर, मारिया गोरेवी कुजूर, जॉर्जिना मिंज, तनुजा कुजूर, किरण चौधरी, पुष्पा मिंज, करमिला कच्छप, दीपमाला शर्मा, रजनी, सलोनी कुजूर के अलावा पुलिस पब्लिक रिपोर्टर की ओर से मोहम्मद सरफराज कुरैशी, मोहम्मद शाहिद खान, कानूनी सलाहकार विजय कुमार पांडे, स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर हसनैन, अनु कुमारी, प्रियंका कुमारी, शाहिद आलम, इरशाद कुरैशी, कृषक काचा भगतआदि उपस्थित रहे.
राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन क्लब की अगली मीटिंग फरवरी माह में करने का निर्णय लिया गया है जिसमें कुछ महिला सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां उनके पद के साथ दी जाएंगी.