हमीरपुर. सांसद अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगा कर समाज के नवनिर्माण में अपना सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर उन्हें नशे आदि के दुश्चक्र से बचाने और ऊर्जा के सही इस्तेमाल के लिए अलग-अलग जगह पर अपने सांसद निधि से 47 जिम खोले जाने की मंजूरी दी.
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा ही किसी भी देश की प्रगति का आधार है, युवाओं के जोश और भागीदारी से ही देश के विकास की नींव रखी जाती है.
हमारे देश के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन जैसा आजकल देखने में आ रहा है कि युवाओं में नकारात्मकता जन्म ले रही है, उनमें धैर्य की कमी बढ़ती जा रही. वो हर वस्तु अति शीघ्र प्राप्त कर लेना चाहते हैं. वे आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम की बजाय शॉर्टकट्स खोजते हैं. मेरा उन्हें सुझाव है कि उन्हें इस नकारत्मकता को सकारत्मकता में परिवर्तित करना होगा.