सोलन(अर्की). ग्राम पंचायत नवगांव के गांव समलोह मे समलोह क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आठ दिवसीय टी-12 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य हरीश हनुमन्तीय व विशेष अतिथि समाजसेवी कृष्णचंद गौतम ने शिरकत की.
नवगांव ने मारी बाजी
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नवगांव व समलोह के बीच में खेला गया. जिसमे टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए समलोह की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 78 रन का लक्ष्य नवगांव की टीम को दिया. नवगांव टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 11.5 ओवर मे 78 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया.
मैच के बाद विजेता टीम नवगांव को मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य हरीश हनुमन्तीय ने विजय कप व 5100 ₹ नगद दिए. वहीं उपविजेता टीम समलोह को समाजसेवी कृष्ण चंद गौतम ने उपविजेता कप व 3100 ₹ नकद दिए.
अनुशासन अहम
इस मौके पर हरीश हनुमन्तीय ने कहा कि खेल का मैदान अनुशासन की पाठशाला होता है. जहां पर पंचायत स्तरीय खिलाड़ी से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अनुशासन मे रहकर खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते है. वही समाजसेवी कृष्ण चंद गौतम ने कहा कि क्रिकेट का मैदान आपसी एकता का प्रतीक होता है और सभी को प्रेमपूर्वक खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.
फाइनल मुकाबले में मैन आँफ द मैच रतन लाल ठाकुर एवं प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आँफ द सीरीज का पुरस्कार रिंकू ठाकुर को दिया गया. बेस्ट बॉलर चेतन वैद्य व बेस्ट बैट्समैन का खिताब मनीष गौतम (बानू) को प्रदान किया गया.
मुख्य अतिथि ने अपनी ओर से आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए 2100 रुपए दिए. इस अवसर पर सचिन गुप्ता, सुनील गौतम, मोहित गौतम, करण गौतम, चेतन वैद्य, मनीष, अनिल सोनी, करण के अलावा गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे.