कुल्लू. जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू में वर्ष 2018 की चयन परीक्षा के लिए आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. प्रधानाचार्य ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिला कुल्लू में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं सुविधा अनुसार आॅनलाइन या आॅफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते हैं.
प्रधानाचार्य ने बताया आॅनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2017 तक किसी भी लोकमित्र केंद्र से किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आॅफलाइन आवेदन के लिए आवेदन पत्र बिना किसी शुल्क के जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल या अपने नजदीक के खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय या विद्यालय की वैबसाईट www.jnvkullu.in से ले सकते हैं.
आवेदन को भरकर संबंधित मुख्याध्यापक से सत्यापित करवाकर जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के कार्यालय में 25 नवंबर तक जमा करवाए जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9418538510 या 01902-244400 पर संपर्क किया जा सकता है.