मंडी. नवोथान सेवा धाम संस्था मंडी जिला मुख्यालय के आसपास के विधानसभा क्षेत्रोंं में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय किया है. निर्वाचन आयोग के आह्वान पर संस्था ने यह निर्णय लिया है. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र गुलेरिया और महासचिव राज कमल ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि 1 से 28 जुलाई तक निर्वाचन विभाग मतदाता सूचियों की कमियों को दूर करने और मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूचियों में पंजीकृत करने के लिए अभियान चला रहा है. नवोथान सेवा धाम संस्था के सदस्य इस अभियान में निर्वाचन विभाग का पूरा सहयोग करने जा रहे हैं. संस्था के सदस्य घर-घर जाकर लोगों से अपना नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने या फिर मतदाता पहचान पत्रों की त्रुटियों को दूर करने के लिए जागरूक करेंगे. वहीं संस्था ने कॉलेजों में इस बारे में जागरूकता शिविर लगाने का निर्णय भी लिया है. 13 जुलाई से कॉलेज खुल रहे हैं जिसके बाद कॉलेज में इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे.