नई दिल्ली. बिहार में बंधक बनाए गए रेलवे के 2 अधिकारियों को नक्सलियों ने छोड़ दिया है. अगवा करने के 16 घंटे बाद नक्सलियों ने दोनों को रिहा किया.
पढ़ें: बिहार: मसुदन रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, दो रेलवे अधिकारियों का अपहरण
बुधवार को बिहार के मसुदन रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. नक्सलियों ने सिग्नलिंग पैनल की आग के हवाले कर सहायक रेलवे मास्टर और एक रेलवे स्टाफ को अगवा कर लिया था. रेलवे मास्टर को अगवा करने के बाद नक्सलियों ने मालदा डीआरएम को फोन कर धमकी दी थी कि अगर मसुदन पर ट्रेनों का आवागमन जारी रहा तो अगवा किए गए लोगों को जान से मार दिया जाएगा.
घटना के बाद ही से रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. जिसके बाद से ही अपहरण किए गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश जारी थी.