नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चौथा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाना है. यह मैच जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान में खेला जाएगा. छह वनडे मैचों की सीरीज में पहले तीन मैच जीतकर भारतीय टीम इस धरती पर पहली बार कोई सीरीज जीतने के मुहाने पर आ खड़ी हुई है.
दौरे की शुरुआत की बात करें तो भारत का प्रदर्शन खास नहीं रहा. टेस्ट मैचों में मिली शिक्सत के बाद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मेहमान भारतीय टीम वनडे में ऐसा प्रदर्शन करेगी.
नंबर वन बनने का मौका
शनिवार को होने वाला यह मुकाबला इतिहास रचने को तैयार है. भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ कर वनडे में पहले पायदान पर पहुंच जाएगा. भारत इससे महज 2 रेटिंग अंक पीछे है. इस मैच के जीतने के बाद टेस्ट और वनडे दोनों में भारत की बादशाहत होगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
वांडरर्स के मैदान की बात की जाए तो यहां का रिकॉर्ड भारत के मुकाबले मेजबान टीम के पक्ष में ज्यादा है. मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए चार वनडे मुकाबलों में से भारत ने अब तक महज एक मुकाबला ही जीता है. जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
साल 2003 के वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला भारत ने इसी मैदान पर हारा था. भारत के पास इसी मैदान पर एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका है.
पिंक होगी दक्षिण अफ्रीका की जर्सी
मेजबान टीम इस मैच में गुलाबी आउटफिट में नजर आएगी. गौरतलब है कि पिंक वनडे का आयोजन ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने और पीड़ितों की मदद के लिए किया जाता है. दक्षिण अफ्रीका छठी बार पिंक वनडे खेल रही है. पिंक वनडे में खिलाड़ी ही नहीं दर्शक भी पिंक आउटफिट्स में नजर आते हैं.
टीम में वापसी
मेजबान टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी एबी डिवीलियर्स की टीम में वापसी हो चुकी है. उंगली की चोट के चलते डिवीलियर्स पहले छह वनडे मैचों की इस सीरीज से पहले तीन मुकाबलों से बाहर थे. उनके अलावा कप्तान फाफ ड्यूप्लेसी और क्विंटन डिकॉक भी घायल होकर टीम से बाहर है.
अब डिवीलियर्स के आने से मेजबान टीम मैच में वापसी कर पाते है या नहीं यह देखना होगा. डिवीलियर्स का आना भारत के लिए झटका हो सकता है क्योंकि पिंक आउट फिट डिवीलियर्स के लिए हमेशा से ही लकी रहा है. आंकड़ों की बात करें तो अब तक खेले गए पांच वनडे मुकाबलों में डिवीलियर्स ने 450 रन बनाए हैं.