सोलन (नालागढ़). नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष पद के बाद अब उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस का कब्जा हो गया है. नालागढ़ में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है. नगर परिषद नालागढ़ के पूर्व उपाध्यक्ष सरोज शर्मा के खिलाफ नगर परिषद के पार्षदों ने 4 जुलाई को डीसी सोलन को एक अविश्वास दिया था. जिसके चलते पूर्व उपाध्यक्ष सरोज को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था. लेकिन शर्मा ने 31 जुलाई से पहले ही अपना इस्तीफा एसडीएम नालागढ़ को दे दिया था.
बुधवार को नगर परिषद के चुनाव एसडीएम नालागढ़ के कार्यालय में करवाये गये. जिसमें कांग्रेस की नीलम खुल्लर ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामाकंन पत्र भरा था. लेकिन भाजपा से किसी भी और पार्षद ने अपना नामाकंन नहीं भरा. कांग्रेस की नीलम खुल्लर को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया है. नीलम खुल्लर की जीत पर शहर में खुशी का माहौल है.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नव नवयुक्त नगर परिषद नालागढ़ की उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अपने पद की गरिमा को बनाये रखेंगी. साथ ही नालागढ़ शहर के विकास कार्यों में अपना अहम योगदान देगी. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लखविंद्र सिंह राणा ने कहा है कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कांग्रेस के होने के बाद विकास कार्यों में तेजी आयेगी. उन्होने कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि वह अब उम्मीद करते है कि शहर की दशा सुधरेगी.
नालागढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर को बधाई देते हुए कहा है कि उनके उपाध्यक्ष बनने से उनकी टीम को और अधिक बल मिला है. उन्होने कहा कि पहले ही नालागढ़ के विकास कार्यों पर एक करोड़ से ज्यादा खर्च किये जा रहें है. उपाध्यक्ष के टीम में शामिल होने के बाद निर्माण कार्यों में और तेज़ी लायी जायेगी.