नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और उसके मामा और बिजनेस पार्टनर मेहुल चोकसी के पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से चार हफ़्ते के लिए निलंबित कर दिया है. उन्हें जवाब देने के लिए एक हफ्ता दिया गया है. अगर इस बीच जवाब नहीं आता है तो मान लिया जाएगा कि उनके पास बचाव के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं है. दोनों पर 11 हज़ार 300 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है. इनके ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है.
न्यूयार्क में नीरव मोदी?
ख़बरों के मुताबिक नीरव मोदी न्यूयॉर्क के एक होटल में हैं. हालांकि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार नीरव मोदी उनके संपर्क में नहीं है और अब तक उनकी लोकेशन की भी जानकारी नहीं मिल पाई है.
कांग्रेस-बीजेपी में ठनी
कांग्रेस ने इस मामले में सीधे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सात मई 2015 को वैभव खुरानिया नाम के एक शख्स ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को इस घोटाले की जानकारी दी थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि भारत का सबसे बड़ा बैंक लूट घोटाला बढ़कर अब 21,306 करोड़ का हो गया है.
वहीं बीजेपी ने पीएनबी धोखाधड़ी को यूपीए सरकार का घोटाला करार दिया. बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि एक सरकारी बैंक पर दागी कारोबारी नीरव मोदी को 2013 में लोन देने के लिए दबाव डाला गया था. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी दिल्ली के एक होटल में नीरव मोदी की ज्वैलरी एग्जीबिशन में गए थे और उसके अगले ही दिन इलाहाबाद बैंक ने उनके ऋण की मंजूरी दी थी.