बिलासपुर(घुमारवीं). घुमारवीं ग्राम पंचायत के तहत आने वाले गांव टकरेडा में बिजली विभाग की कथित लापरवाही का मामला उजागर हुआ हैं. विभाग द्वारा बिजली के पोल जमीन पर 5 फुट के गहरे गढ़े में खड़े किए जाते हैं, लेकिन बिजली विभाग ने गढ़ा न करते हुए बिजली के पोल को पत्थर पर और पेड़ों के सहारे खड़ा करके 250 वोल्टेज की लाइन छिबर गांव तक पहुंचा दी.
हैरानी तो इस बात की है कि पेड़ के बीच से गुजरने वाली बिजली के करंट के कारण वृक्ष के पत्ते तक सुख गए हैं. जमीन मालिक पेड़ को काटता है आगे जाने वाली लाइन के लकड़ी के खम्बे जो सड़ गल चुके है वह किसी बड़े हादशे को अंजाम दे सकते हैं.
पोल के साथ ही बांस पौधे भी हैं अगर कहीं महिलाएं पशुओं के लिए चारा निकालने का प्रयास करेंगी तो भी करंट लगने से बड़ा हदशा हो सकता है. गांव के लोगो मे श्यामलाल गर्ग, पंचायत प्रधान गरजाराम धीमान, उप प्रधान कोशोरी लाल शर्मा, जगदीश राम, मदन लाल, रामपाल, सुरेश कुमार, नानक चन्द, आदि ने विभाग से अनुरोध किया है कि इस खस्ता हालत के पोल को तुरन्त बदला जाए ताकि कोई भी हदशा न होने पाए.