इंदौर: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Prachanda) आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के दौरे पर हैं. वह इंदौर से सड़क मार्ग से होते हुए उज्जैन पहुंच गए हैं. उनका काफिला महामृत्युंजय द्वार से प्रवेश कर हरीफाटक मार्ग की ओर आगे बढ़ गया है. नेपाल के पीएम के दौरे के चलते उज्जैन शहर और महाकाल मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

पहली विदेश यात्रा पर भारत आए हैं नेपाल के पीएम
पुष्प कमल दहल प्रचंड दिसंबर 2022 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं, जिसके बाद वे अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए हैं. बाबा महाकाल के दर्शन करने और महाकाल लोक घूमने के पहले वह गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने नई दिल्ली गए थे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के साथ ही उनसे विशेष चर्चा भी की थी.
शहर में की गई आकर्षक साज-सज्जा
नेपाल के प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन पर हरिफाटक ब्रिज चौराहा से महाकाल लोक तक के मार्ग को रंग बिरंगी ध्वजा से सजाया गया है. इस मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े-बड़े कट आउट लगाए गए हैं. महाकाल महालोक में भी विशेष साज सज्जा की गई है. मंदिर के वीआईपी द्वार से नंदीहॉल व गर्भगृह को भी फूलों से सजाया गया है. अति विशिष्ट मेहमान को महाकाल मंदिर में भारतीय धर्म, परंपरा व संस्कृति के दर्शन हों इसलिए महाकाल लोक व मंदिर के भीतर मंगल वाद्य वादन की व्यवस्था की गई है. भस्म रमैया भक्त मंडल के द्वारा झांझ, डमरु और शंख की मंगल ध्वनि की जाएगी.
सांस्कृतिक रूप से भारत-नेपाल एक जैसे
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं. भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं. दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ होंगे.
नेपाल के पीएम के साथ कई मंत्री भी पहुंचे इंदौर
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर आये हैं.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने उनका स्वागत किया.
ई-कार्ट से महाकाल महालोक का किया भ्रमण
पीएम प्रचंड फिलहाल ई-कार्ट से महाकाल महालोक का अवलोकन कर रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन के दौरान जिस तरह से खास तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था की गई.
बाबा महाकाल की शरण में PM प्रचंड
नेपाल के पीएम प्रचंड महाकाल महालोक की सैर करने के बाद बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के लिए गर्भगृह में बाबा महाकाल की विशेष पूजा कराई है. उनके साथ उनकी बेटी गंगा दहल भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रहीं.
PM प्रचंड ने 100 रुद्राक्ष और 51 हजार किए दान
शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने नेपाल के पीएम से पूजन करवाया. नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नगद भेंट स्वरूप चढ़ाएं.