(कांगड़ा) नूरपुर. प्रदेश में भाजपा की जीत का चौंकाने वाला चुनाव इंदौरा विधानसभा में देखने को मिला. जहां भाजपा की नेत्री रीता धीमान को कम आंका जा रहा था, लेकिन उन्होंने 1143 मतों से जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया. इंदौरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमल किशोर को जीत का एक सशक्त दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अंतिम दौर तक रोमांचक बने इस मुकाबले में अंतिम बाजी रीता धीमान ने दर्ज की.
अपनी जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने इसके लिए जहां प्रधानमंत्री का आभार जताया. साथ ही उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की जीत बताया. उन्होंने कहा कि वह एक महिला है और जहां महिलाओं की कुशलता को कम आंका जाता है. लेकिन वह इंदौरा विधानसभा जो कि विकास के क्षेत्र में पूरी तरह पिछड़ी हुई है. उसमें विकास नई बयार लाएगी. उनकी प्राथमिकता इन्दाैरा विधानसभा को विकास के क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर ले जाने की है जिसमें वो अवश्य कामयाब होंगी.