नई दिल्ली. भारत दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को पीएम मोदी के साथ गुजरात पहुंचे. जहां दोनों ने अहमदाबाद में एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया.
रोड शो के दौरान सड़क के किनारे लगभग 50 मंच तैयार किए गए, जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए लोग नेतन्याहू का स्वागत झांकियों से स्वागत किया. रोड शो साबरमती आश्रम जाकर समाप्त हुआ. जहां नेतान्याहू और उनकी पत्नी सारा ने पहले तो बापू को श्रद्धांजली दी उसके बाद दोनों ने चरखा चलाकर देखा.
नेतन्याहू दंपत्ति ने साबरमती आश्रम के विजिटर्स बुक में महात्मा गांधी के लिए कुछ शब्द भी लिखे. इसके बाद दोनों नेताओं ने पतंगबाजी में भी हाथ अजमाए. खबरों के मुताबिक शाम 04:30 बजे नेतन्याहू मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. मुंबई में वो मुंबई हमलों के सर्वाइवर से मुलाकात करेंगे.