हमीरपुर. बेशक कुछ देर पहले हिमाचल को नया मुख्यमंत्री मिल गया हो लेकिन मुख्यमंत्री मिलने के बाद हमीरपुर जिला में सन्नाटा किसी शोक से कम नहीं है क्योंकि यह सन्नाटा प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद हुई सीएम बनाने के लिए कवायद से शुरू हुआ है.
अब जब सीएम के नाम पर जयराम ठाकुर की मोहर लग चुकी है तो जिला में न तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी दिख रही है और न ही लोगों में. सीएम जयराम के नाम तय होने के बाद हमीरपुर मुख्यालय से लेकर बीजेपी कार्यालय तक कोई भी नजर नहीं आया और हर ओर लोग मायूस ही दिखे है.
बतों दे कि सुजानपुर सीट से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल सीएम रेस से बाहर हो गए थे लेकिन फिर भी पिछले तीन दिनों से लग रही अटकलों से लोगों को कहीं न कहीं उम्मीद जग रही थी. आज दोपहर के समय जयराम ठाकुर के नाम की घोषणा होेते ही हमीरपुर के लोगों की यह उम्मीद थी अब पूरी तरह से टूट गईय
भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर की माने तो पहली पंसद हमीरपुर जिला की प्रेम कुमार धूमल रहे हैं और अब हाईकमान का फैसला सिर माथे है. वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता प्यारे लाल शर्मा का कहना है कि हाईकमान का फैसला सभी को मानना ही होगा हालांकि अगर धूमल मुख्यमंत्री बनते तो हमीरपुर जिला के साथ प्रदेश में खुशी दोगुनी होती.