नई दिल्ली. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल का होता है. जेपी नड्डा का 3 साल का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.
दिल्ली में सोमवार 16 जनवरी से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिन की बैठक शुरू हो गई है. जहां शाम 4 बजे बीजेपी अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया और 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करेंगे. बैठक से पहले राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बीजेपी द्वारा एक रोड शो का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहा.
क्या कहता हैं संविधान
बीजेपी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगातार तीन साल के लिए दो कार्यकाल दिए जाने का प्रावधान भी है. भाजपा संविधान के मुताबिक, 50 फीसदी राज्यों में संगठनात्मक चुनाव के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा, यानी देश के 29 राज्यों में से 14 या 15 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव के बाद ही भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे. पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, देश में अभी तक कहीं भी संगठनात्मक चुनाव नहीं हुए हैं, जिसमें हिमाचल भी शामिल है. संगठनात्मक चुनाव के बाद ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव होंगे.
नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी का लहराया परचम
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी और विश्वासपात्र माना जाता है. 2019 से लेकर वर्तमान समय तक जेपी नड्डा के नेतृत्व में जिस प्रकार से बीजेपी के संगठन में कार्य किया और बीजेपी जिस प्रकार से राज्यों में परचम लहराने में कामयाब रही है. उसे देखते हुए पार्टी उन्हें 2026 तक का एक्सटेंशन देकर दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर कमान सौंप सकती है.
नड्डा के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल और पंजाब की बात छोड़ दें तो बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली.
2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव भी है बड़ा कारण
भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव की बात कही थी. लेकिन इस पर देश के तमाम राजनीतिक दलों के भीतर अभी तक एक राय नहीं बन सकी है. 2023 में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल है.
नड्डा का कार्यकाल बढ़ता है तो लोकसभा चुनाव तक बने रहेंगे अध्यक्ष
राष्ट्रीय कार्यकारिणी अगर नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाती है तो नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रह सकते हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि इस साल देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें मध्य प्रदेश राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम राज्य शामिल हैं.
नड्डा के नेतृत्व में पार्टी ने गुजरात सहित 6 राज्यों यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली है. हालांकि भाजपा नड्डा के गृह राज्य हिमाचल में विधानसभा चुनाव हारी है, लेकिन छोटा राज्य होने के कारण इसका असर नड्डा की राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं दिखता, फिर भी आज देखते हैं कि क्या फैसला होता है.