रांची. नगर निगम ने राजधानी में एक हजार परिवारों को नए घर की चाबियां थमाई. वार्ड नंबर पांच में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों का गृह प्रवेश करवाया गया. मौके पर उपस्थित मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि गरीबों को पक्का घर देने के सरकार के मिशन के अनुसार निगम काम कर रहा है. आने वाले समय में सभी बेघर और कच्चे मकान में रहने वालों को पक्का घर मिलेगा.
मेयर ने कहा कि जल्द ही राज्यभर में 40 हजार से अधिक घर बनेंगे. रांची में 15 हजार परिवार को घर दिया जाएगा. वहीं, डिप्टी मेयर ने कहा कि सरकार घर बनाने के लिए पैसा दे रही है. जिन लोगों ने पैसा लेने के बावजूद अबतक घर नहीं बनवाया है उनपर कार्रवाई की जाएगी.