सोलन (धर्मपुर). उपमंडल धर्मपुर के नवनियुक्त एसडीएम आईएएस अधिकारी मुकेश रेपस्वाल ने धर्मपुर में अपनी सेवा शुरू करते ही सबसे पहले क्षेत्र के मुख्य देवता बाबा कमलहिया के दर पर जाकर शीश नवाया. वे धर्मपुर से कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं.
राजस्थान के मूल निवासी मुकेश रेपस्वाल ने कहा, “यहां एक तो बाबा कमलहिया का मंदिर है, दूसरा राजाओं के समय का बना भव्य व अभेद्य किला है जिसे सुरक्षित रखना अति आवश्यक है.” उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनकी नौकरी की शुरुआत धर्मपुर से हुई है और बाबा का आशीर्वाद लेने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि धर्मपुर अच्छी जगह से इसे संवारा जायेगा.
क्षेत्र के लोग बाबा कमलहिया को कुलगुरू मानते हैं.