नई दिल्ली. कुलभूषण जाधव मामले में आलोचना झेल रहा पाकिस्तान अब एक और नया बयान दिया है. दैनिक अखबार डॉन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के हवाले से लिखा है कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूते में ‘लोहे की वस्तु’ मिली है.
इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंची उनकी पत्नी के जूते जमा करवाने पर भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई. मंगलवार की रात को पाकिस्तान ने भारत की ओर से लगाये गये दुर्व्यवहार के आरोप को खारिज कर दिया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूते में कुछ संदिग्ध मिला, जिसकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि जमा करवाये गये जूते के बदले दूसरा जूता दिया गया. मिलने के बाद सभी आभूषण लौटा दिये गये.
यह भी पढ़ें : बदसलूकी पर भड़का भारत, संसद में उठी पाकिस्तान विरोधी आवाज
पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से मिलीं मां और पत्नी, आधे घंटे तक हुई बातचीत