नई दिल्ली. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को बृहन्मुंबई महानगपालिका (बीएमसी) की तरफ़ से एक बड़ा झटका लगा है. शाहरुख का गोरेगांव में स्थित प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ में गैर कानूनी तरीके से बनी 2000 वर्ग फुट की कैंटीन को बीएमसी ने तोड़ दिया. कैंटीन चौथी मंज़िल पर बनी हुई थी.
वहीं नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस द्वारा अपने कर्मचारियों के लिये बनाई गयी अवैध तरीके से कैंटीन को तोड़ दिया गया है. यह कैंटीन गोरेगांव पश्चिम में डीएलएच मैक्स इमारत में है. बीएमसी की मानें तो प्रोडक्शन हाउस के लिये बनायी गयी कैंटीन को अवैध तरीके से बनाया गया था. वहीं इस कैंटीन को नगर पालिका के अधिकारियों और पुलिस के सामने तोड़ा गया.
बता दें शाहरुख ने कुछ महीने पहले रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी को बनाने के लिये गोरेगांव के डीएलएच पार्क की चौथी मंजिल को किराये पर लिया था. इस ऑफिस में वीएफएक्स का काम किया जाता है.
रेड चिलीज़ ने पल्ला झाड़ा
रेड चिलीज’ ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया जारी कर दी है. उन्होने कहा है कि जिस प्रॉपर्टी पर प्रोडक्शन हाउस बनाया है, उसके मालिक हम नहीं है, हमने इसको किराये पर लिया था. वहीं इस बिल्डिंग में बाहर की तरफ़ जगह खुली हुई है. जहां ऑफिस के कर्मचारी घर से लाया हुआ टिफ़िन यहां बैठकर खाते हैं. यहां कोई कैंटीन नहीं है.
बताते चलें कि शाहरुख खान हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में नज़र आये थे. इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थी. लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया और ‘जब हैरी मेट सेजल’ फ्लॉप साबित हुई.