सोलन. हिमाचल में विधानसभा के चुनाव के नतीजों में काफी उलटफेर देखने को मिला. बड़े-बड़े नेता धराशायी हो गए जिसका असर सोलन में भी देखने को मिला. जहां भाजपा के जिला अध्यक्ष केएल ठाकुर को भी हार का सामना करना पड़ा.
वहीं मुख्यमंत्री पद के दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी वीरभद्र सिंह और मंत्री रहे धनीराम शांडिल पहली बार चुनाव में उतरे भाजपा प्रत्याशियों से काफी कम अंतर से ही जीत पाए. कांग्रेस और भाजपा चुनाव के नतीजों से दोनों हैरान है. दोनों ही दल अपने प्रदर्शन से इस तरह खुश नज़र आ रहे, जैसे प्रलय के बाद जीवित लोग खुशी मनाते है.
वहीं सोलन जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि सोलन में भाजपा ने पांच में से तीन सीटों पर विजय हासिल की है. जो हार हुई है वो बेहद कम अंतर से हुई है. उन्होंने कहा कि वह जनता के फैसले का स्वागत करते है. उन्होंने साथ ही सोलन की जनता को यह आश्वासन भी दिया कि जो सरकार प्रदेश की जनता ने चुनी है. वह निष्पक्ष हो कर जो विकासात्मक कार्य पांच वर्षों से ठप्प पड़े थे. उनमें फिर से तेजी लाई जाएगी.