शिमला. स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अस्पताल के सभी वार्डो का दौरा किया तथा मरीजों से हाल चाल पूछा. स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की.
अस्पताल के रसोई का जायजा लिया
उन्होंने मरीजों को दिए जा रहे भोजन के बारे भी जाना. अस्पताल के रसोई व शौचालय की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने मरीजों को तैयार की गई चाय की भी चुस्की ली. जन औषधी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा जन औषधी केन्द्र में दवाईयों की कमी की चिन्ता व्यक्त की तथा अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि जन औषधी केन्द्र में नियमानुसार सभी दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएं.
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 100 दिनों का लक्ष्य निर्धारित करने को भी कहा. चिकित्सक समाज की रीढ़ हैं और यहां आए मरीजों को उनसे बहुत उम्मीदें होती हैं. यदि चिकित्सक मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार से पेश आते है तो आदि बिमारी उनके अच्छे व्यवहार से ही समाप्त हो जाती है. भारत भर में हिमाचल प्रदेश के चिकित्सकों का सम्मान पूर्वक नाम लिया जाता है.
इसी कारण प्रदेश चिकित्सा के क्षेत्र में देशभर में सबसे ऊपर है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा. अस्पताल में आधुनिकी सिटी स्कैन मशीन व डिजीटल एक्स-रे मशीन भी शीघ्र स्थापित की जाएंगी.
इस अवसर पर विशेष सचिव चिकित्सा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज रॉय, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. बलदेव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॅा. निरंजन व अन्य चिकित्सक पैरा मेडिकल स्टाफ के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.