मंडी (सुंदरनगर). बीएसएल जलाशय किनारे रसूखदारों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों व निर्माण सबंधी खबर छपते ही बीबीएमबी हरकत में आ गया है. इस सम्बंध में सोमवार को एक प्रतिनिधिमण्डल भी मुख्य अभियन्ता से मिला. मामला ध्यान में लाए जाने पर मुख्य अभियन्ता ने तुरन्त अधिकारियों को निर्देश दिए. जिस पर एक टीम रोपा में पहुंची और कब्जाई भूमि का निरीक्षण किया.
कब्जाधारी नहीं हुए उपस्थित
इस दौरान कब्जाधारियों को मौके पर बुलाया गया लेकिन वह उपस्थित ना हुए. वहीं उच्च अधिकारियों ने अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर तुरंत भूमि से कब्जा हटाने के निर्देश दिए है. ऐसा न करने की सूरत में कब्जाई भूमि पर रखे गए सामान को जब्त करने के निर्देश दिए गए है.
बता दें कि 1960-70 के दशक में बीएसएल परियोजना के लिए सरकार द्वारा भूमि का अधिग्रहण करने उपरांत कुछ गैरजरूरी सरप्लस भूमि मूल मालिकों को पैसा जमा करवाने उपरांत वापिस लौटा दी गई.
कार्रवाई की पुष्टि करते हुए चीफ इंजीनियर गुलाब सिंह नरवाल ने कहा है कि बीबीएमबी मालिक भूमि पर गलत तरीके से कागजों में हेराफेरी कर हड़पने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.