बड़सर (हमीरपुर). नगेहरड़ा गांव के करीब दो दर्जन परिवारों को दो सालों से पेयजल की समस्या बनी है. आईपीएच विभाग पानी की पिछले दो सालों से बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले पानी नलों में सुचारू रूप से आता रहा है. लेकिन पिछले दो सालों से पानी की एक भी बूंद नहीं आती.
ग्रामीणों ने बताया कि नलकों में पानी नहीं आता पर विभाग को वे अपना बिल सुचारू रूप से जमा करवाते आ रहे है. पानी की एक एक बूंद को लोग तरस रहे है. ग्रामीणों में समरजीत सिंह, सुरेश कुमार , सुखां देवी, रस्मा देवी, कांता देवी, प्रवीण, रानी, सुषमा देवी, शीला देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को कई बार लिखित रूप में शिकायत पत्र देने के बावजूद भी इस समस्या का स्थायी हल नहीं हो पाया है. इस बारे में भी विभागीय कार्यालय के चक्कर काटने के इस समस्या का स्थायी हल नहीं हो पाया है.
ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में उन्होंने वार्ड सदस्य के माध्यम से भी अपनी समस्या को स्थानीय पंचायत प्रधान तक भी पहुंचाई है. सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है। ग्रामीणों में आक्रोष जताया है कि पिछले 13 परिवारों को इस समस्या से ज्यों की त्यों बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग समस्या का हल नहीं करता तो हम अपनी शिकायत पत्र आईपीएच मंत्री महेंन्द्र सिंह को भेजेगें.
वॉक्स:
उधर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि हम जल्दी से जल्दी पानी समस्या को हल करेंगे. ग्रामीणों ने कभी हमें इस समस्या से अवगत नहीं करवाया. अगर ऐसा तो जल्द ही लोगों की समस्या का हल कर दिया जायेगा.