नई दिल्ली. मां वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने एक नया नियम लागू किया है. एनजीटी के नये नियम के तहत एक दिन में अब 50 हजार लोग ही वैष्णो माता के दर्शन के लिए ऊपर जा सकते हैं. एनजीटी ने सोमवार को यह आदेश दिया है.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिया आदेश
यह नियम एनजीटी ने अत्यधिक संख्या में वैष्णो देवी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए लागू किया है. एनजीटी ने बताया कि 50 हजार से ज्यादा होने पर श्रद्धालुओं को अर्धकुमारी या कटरा रोक दिया जाएगा. एनजीटी ने कहा कि इससे ज्यादा भीड़ होने पर खतरा हो सकता है.
वहीं एनजीटी ने कहा कि 24 नवंबर से पैदल चलने वाले और बैटरी से चलने वाले श्रद्धालुओं एक विशेष रास्ता खोला जाएगा. यह भी कहा है कि मंदिर तक पहुंचने वाले इस नए रास्ते पर घोड़ों और खच्चरों को नहीं ले जाया जाएगा. इतना ही नहीं इन पशुओं को धीरे-धीरे पुराने रास्ते से भी हटाया जाएगा. यह रास्ता 40 करोड़ रुपए की लागत से बना है. इसके साथ ही कटरा शहर के सड़कों और बस स्टॉप पर गंदगी करने वालों पर 2000 रुपये का जुर्मना लगाया जाएगा.