दुमका. पहाड़िया जनजाति के एक मृतक की लाश को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बैनर में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का मामला सामने आया है. दलदली गांव के निवासी बसंत देहरी की मौत शनिवार को तीन बजे दुमका अस्पताल में हो गई. करीब दो घंटे तक शव पड़ा रहा. पांच बजे स्वास्थ्य विभाग ने शव को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बैनर में लपेटकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा.
मालूम हो कि काठीकुंड से लौटते हुए तीन लोग घायल हो गए थे. सभी को दुमका सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान बसंत देहरी की मौत हो गई. मृतक के परिजन कफन की व्यवस्था नहीं कर पाए. जिसके बाद लाश को बैनर में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया.
अस्पताल उपाधीक्षक दिलीप केसरी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, अस्पताल प्रबंधन पर मृतक के कफन की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी नहीं होती है.