शिमला. कुल्लू जिले में नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे के पास बनी मार्केट में भीषण आग लग गई. अग्निकांड में नौ दुकानें और चार रिहायशी मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गए. जबकि सात अन्य मकान और दुकानें भी आग की चपेट में आ गयी. उन्हें आशिंक रूप से नुकसान पहुंचा है. रविवार आधी रात करीब दो बजे बजे भड़की आग में पूरी बंजार घाटी में सोमवार सुबह तक अफरा-तफरी मची रही.
अग्निकांड में दो करोड़ का नुकसान आंका गया है. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक के साथ जिला प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंचा. प्रशासन ने सभी 18 प्रभावित लोगों को फौरी राहत प्रदान की. जानकारी के अनुसार बंजार बाजार में रविवार रात करीब दो बजे आग उस दौरान भड़की जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. रात्रि गश्त पर तैनात होमगार्ड के प्लाटून कंमाडर चंद्र सिंह व वीरभद्र सिंह ने एक मकान में आग लगते हुए देखी.
उन्होंने बिना देर किए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग बंजार और बंजार पुलिस थाना को दी. इसके बाद अग्निशमन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग व व्यापारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. आग की घटना से पूरे बंजार शहर में चीख पुकार मच गई. वहीं कुछ घंटे के बाद स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग व एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. धू-धूकर जल रहे घरों व दुकानों पर सुबह पर काबू पाया गया. लेकिन नौ दुकानों व चार रिहायशी घरों को नहीं बचाया जा सका.
वहीं इस घटना में सात अन्य घरों व दुकानों को भी नुकसान हुआ है. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. कहा कि प्रभावित लोगों को दो लाख रुपये की फौरी राहत दी गई है. प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी.