जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सत्ता में बने हुए 9 साल पूरे हो गए हैं. आज राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के व्यापक जनसंपर्क अभियान को लॉन्च करेंगे. राजस्थान के अजमेर में एक मेगा रैली से प्रधानमंत्री पार्टी के पूरे महीने चलने वाले अभियान की शुरुआत करेंगे.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री अजमेर की उड़ान में बैठने से पहले पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में भी जाएंगे. BJP ने अपने अहम अभियान को शुरू करने के लिए ऐसे समय में राजस्थान को चुना है, जब राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के बीच नेतृत्व का संघर्ष जारी है.
सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का रोड मैप तैयार
अब अगले 30 दिन के दौरान BJP के वरिष्ठ नेता देशभर में 51 रैलियों को संबोधित करेंगे. पार्टी का कहना है कि लोकसभा के स्तर पर कुल 500 जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. अभियान प्रभारी तरुण चुग ने कहा, “पार्टी सदस्य देशभर में पांच लाख से ज्यादा परिवारों से संपर्क करेंगे – हर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1,000 परिवार. पार्टी ने 543 लोकसभा क्षेत्रों को 144 क्लस्टरों में बांटा है, जिनमें से प्रत्येक में तीन से चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आएंगे.
पार्टी के दो वरिष्ठ नेता, जिनमें मंत्री भी शामिल हैं, हर क्लस्टर में आठ दिन बिताएंगे, और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे. तरुण चुग ने बताया कि ये नेता जनता के समक्ष सरकार का रिपोर्ट कार्ड और गरीब कल्याण की रिपोर्ट भी पेश करेंगे.
गुजरात के 26 लोकसभा क्षेत्रों में “नागरिक कनेक्ट” कार्यक्रम की शुरुआत
भाजपा ने गुजरात के 26 लोकसभा क्षेत्रों में “नागरिक कनेक्ट” कार्यक्रम की योजना शुरू कर दी है. गुजरात भाजपा उपाध्यक्ष गोरधन जदाफिया ने मध्य गुजरात की छह लोकसभा सीटों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों की वडोदरा में एक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में 30 मई से शुरू होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए 30-दिवसीय रोड मैप तैयार किया गया. जदाफिया ने कहा कि पार्टी सभी 26 निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन करेगी. हमारे पास एक शासन मॉडल है (गुजरात में), जिसे पूरे देश ने स्वीकार किया है.
केंद्र सरकार महंगाई न होने के अहंकारी दावे कर रही: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नौ साल पूरा होने पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महंगाई न होने के अहंकारी दावे कर रही है, जबकि वह ‘घातक मुद्रास्फीति’ से लोगों की कमाई लूटने में लगी है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि 9 सालों में जानलेवा महंगाई, भाजपा ने लूटी जनता की कमाई. हर जरूरी चीज पर जीएसटी की मार, बिगड़ा बजट, जीना दुश्वार. आगे उन्होंने लिखा कि इसके बावजूद सरकार अहंकारी दावे कर रही है. उसे महंगाई तो दिखती नहीं या ये महंगी चीज हम खाते ही नहीं. अच्छे दिनों से अमृतकाल की यात्रा, महंगाई से जनलूट की बढ़ती गई मात्रा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं. कांग्रेस ने पिछले हफ्ते सरकार से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय समेत नौ सवाल किए थे. विपक्षी पार्टी ने कहा कि सरकार को अपनी नौवीं वर्षगांठ के दिन को ‘माफी दिवस’ के रूप में मनाना चाहिए.