नई दिल्ली. देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 24 जुलाई को कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में डिनर पार्टी का आयोजन किया है. डिनर पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसके साथ ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे.
खबर है कि भाजपा ने एआईएडीएमके सहित कई अन्य पार्टी के नेताओं को भी डिनर पार्टी का न्योता भेजा है, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद का साथ दिया. बता दें कि 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती हुई जिसमें कोविंद की जीत हुई.
राष्ट्रपति शपथग्रहण में भी शामिल होंगे नीतीश कुमार
विपक्ष के मत से अलग होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को समर्थन किया था. जबकि ज्यादातर विपक्षी पार्टियोंं ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन किया. नीतीश मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति शपथग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे.