चंबा. केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में कैशलेस डिजिटल इंडिया का अभियान जोरों से चलाया जा रहा है. लेकिन हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला अभी भी इस डिजिटल इंडिया से कोसों दूर लग रहा है. पूरे देश में डिजिटल इंडिया कैशलेस होने के लिए बैंकों और एटीएम का होना बहुत ही जरुरी है. लेकिन चंबा जिला के चुराह क्षेत्र की बात करें तो वहां पर मात्र एक ही बैंक है, जिसमें आस पास के करीब 20 या 25 पंचायतों के15,000 से अधिक लोग यहां लेन-देन करते हैं. लेकिन उसके बावजूद यहां पर एटीएम सुविधा न होने की वजह से लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
लोगों को एटीएम की सुविधा हासिल करने के लिए या तो 60 किलोमीटर दूर मुख्यालय या फिर 20 -25 किलोमीटर दूर तीसा या बैरागढ़ जाना पड़ता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है.
विभाग से किया आग्रह
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां नकरोड़ बाजार में एटीएम न होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. यहां आसपास के करीब 20 या 25 पंचायतों के लोग रोजाना आते-जाते रहते हैं. लेकिन उन्हें पैसे के लेनदेन में काफी दिक्कत होती है.
यहां आस-पास काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों ने भी बताया कि उन्हें भी एटीएम और बैंक की सुचारू सुविधा न होने की वजह से वेतन लेने में भी काफी दिक्कतें होती है. यहाँ नकरोड़ बाजार में ही करीब 70 से अधिक दुकानें हैं. जिनमें रोजाना हजारों की संख्या में लोग लेन-देन करते हैं. उन्हें भी एटीएम न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने सरकारी विभाग से आग्रह किया है कि उनके क्षेत्र में जल्दी से एटीएम की सुविधा प्रदान की जाए ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.