मंडी. शहर में चुनावी रैलियों के लिए जिस ऐतिहासिक पड्डल मैदान को इस्तेमाल किया जाता है, हो सकता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में यहां पर कोई रैली न हो. इस बात के संकेत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने दिए हैं. अनिल शर्मा ने पड्डल मैदान में डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से जारी मरम्मत कार्यों का जायजा लिया और बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये.
मैदान का इस्तमाल खेलों के लिये किया जायेगा
उन्होंने बताया कि मैदान का इस्तेमाल सिर्फ खेलों के लिए ही किया जाएगा. क्योंकि अन्य गतिविधियों के कारण मैदान बदहाल हो जाता है. इसकी मरम्मत पर हर साल करोड़ों रूपए खर्च करने पड़ते हैं. सरकार में रहते वह इस बात का विरोध करेंगे कि यहां पर न तो शिवरात्रि महोत्सव हो और न ही किसी प्रकार की राजनीतिक रैली या अन्य गतिविधि. इस प्रकार की गतिविधियों के लिए उन्होंने सुंदरनगर या पंडोह के मैदानों का सुझाव भी दिया है.
वीरभद्र सिंह के हेलिकॉप्टर नहीं उतारें जायेगें
अनिल शर्मा ने आगे कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह के हेलिकॉप्टर को भी पड्डल मैदान में न उतारने की मंजूरी ले ली है और इस बाबत जिला प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके हैं. सीएम जब कभी मंडी दौरे पर आएंगे तो उनके हेलिकॉप्टर के लिए नौ मील के पास बीबीएमबी के मैदान को चयनित किया गया है. क्योंकि हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दर्जनों वाहन मैदान में जाते हैं और मैदान को नुकसान पहुंचता है.