कांगड़ा(जयसिंहपुर). जयसिंहपुर में एटीएम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. जयसिंहपुर में विभिन्न बैंकों के 4 एटीएम बूथ हैं और 4 एटीएम बूथ होने के बावजूद भी लोगों को रुपए की निकासी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. उनमे भी कभी कैश खत्म होना तो कभी कनेक्टिविटी न होने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
बैंक खुलने पर ही खुलता है एटीएम का शटर
इलाके का सबसे बड़ा बैंक होने के कारण ज्यादातर लोगों के अकाउंट इसी बैंक में हैं लेकिन पैसा निकालते समय हर किसी को समस्याओं से जूझना पड़ता है. बैंक खुलने के समय ही एसबीआई एटीएम का शटर खोला जाता है. एटीएम बूथ के ज्यादातर बंद रहने के चलते लोगों को अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पड़ते हैं, जिस कारण उन्हें दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने के चार्जेज भी देने पड़ते हैं.
एसबीआई के मेनेजर एसके सूद से बात करने पर उन्होंने बताया कि कैश की कमी होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी और जेनरेटर के साथ टेक्निकल वजह से एटीएम लिंक नहीं होने के कारण बिजली न होने की स्थिति में भी एटीएम को बंद करना पड़ता है.
इस बारे स्थानीय युवा मनोज चौहान ने बताया कि उनका अकाउंट भी एसबीआई में है और अक्सर उन्हें पैसे की ज़रूरत पड़ने पर जब एसबीआई के एटीएम जाते हैं तो बंद ही मिलता है.