बिलासपुर(घुमारवीं). 14वीं विधानसभा के लिए भरे गए नामांकन की जांच के बाद एक नामांकन रद हो गया है. घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से सहायक निर्वाचन अधिकारी अनुपम ठाकुर के समक्ष कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जिनमें मस्त राम पुत्र प्रेम लाल निवासी गतोल, घुमारवीं ने लोक गठबंधन पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया.
लेकिन इनका नामांकन कागजात पूरे न होने के चलते रद कर दिया गया है तथा तीन उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं. एसडीएम अनुपम ठाकुर ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे, जिसमें एक नामांकन मस्त राम का रद हो गया है.
ऊना की चिंतपूर्णी विधानसभा से कांग्रेस नेता बलविंद्र सिंह का नामांकन रद
चिंतपूर्णी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने बाले कांग्रेस नेता बलविन्द्र सिंह का नामांकन पत्र मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने निरस्त कर दिया. इसके साथ ही चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए कुलदीप कुमार और बलविन्द्र सिंह के बीच छिड़ी जंग को विराम लग गया. अब कुलदीप कुमार ही चिन्तपुरनी विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी होंगे.
एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी अम्ब बचन सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को जांच में पाया गया कि आवेदन में पार्टी द्वारा दिया गया ए और बी फॉर्म प्रस्तुत नहीं किया है, आवेदन आधा-अधूरा होने के चलते उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है.