मंडी (धर्मपुर). विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गयी है. मंगलवार को धर्मपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह ठाकुर ने सातवीं बार विधायक बनने के लिए अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम धर्मपुर के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने सुबह धर्मपुर बाजार सहित उपमंडल मुख्यालय के सभी सरकारी दफ्तरों में जाकर लोगों से समर्थन की अपील की. मंगलवार सुबह से ही भाजपा के धर्मपुर दफ्तर में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. जब महेंद्र सिंह नामांकन दाखिल करने से पहले वहाँ पहुँचे तो कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों व फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. साथ ही जोरदार नारेबाजी की.
मीडिया को रखा गया दूर
महेंद्र सिंह ठाकुर सहित पांच लोग नामांकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन अधिकारी के पास गये. यहाँ तक कि मिडिया के लोगों को भी नामांकन दाखिल करते वक़्त कमरे से दूर रखा गया.
नामांकन दाखिल करने के बाद महेंद्र सिंह ठाकुर ने बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान ने सर्वे के आधार पर टिकट आवंटन किया है और पूरे प्रदेश में भाजपा की जो लहर चल रही है. उसमे कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो जाएग.
उन्होने कार्यकर्ताओं से अब चुनावों तक घर-घर भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों को पहुँचाकर वोट मांगने की अपील भी की. प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही धर्मपुर में रुके पड़े विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाएगा.