सुंदरनगर (मंडी). हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अपना सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में शुरु कर दिया है. इसके अंतर्गत मंडी जिला में सदस्यता अभियान का शुभारंभ महासंघ के प्रदेश महामंत्री एनआर ठाकुर ने अपनी सदस्यता की पहली रसीद काटकर किया.
एन.आर. ठाकुर मंडी जिला से सबंध रखते हैं इसलिए उनकी सदस्यता मंडी जिला में ही दर्ज होगी. प्रेस को यह जानकारी जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि एनजीओ भवन मंडी में महासंघ की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में उपस्थित सभी मंडी जिला की 18 यूनिटों से आए हुए प्रधानों और महासचिवों के अतिरिक्त जिला पदाधिकारियों सहित लगभग 60 सदस्यों ने अपनी सदस्यता ग्रहण की तथा यह फैसला लिया की मंडी जिला अपने सदस्यता अभियान को 1 मार्च तक पूरा कर लेगा.
मंडी जिला में लगभग 20 हजार के करीब कर्मचारी हैं और सबकी सदस्यता महासंघ में हो इसकी पूरी कोशिश महासंघ करेगा. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री एन.आर. ठाकुर व वित सचिव चेतराम ठाकुर ने कहा कि आजकल विभागीय संगठनों के चुनाव प्रदेश भर में हो रहे हैं.
साथ ही कर्मचारी सदस्यता अभियान भी 1 मार्च तक चलाया जा रहा है. महासंघ का उद्देश्य है कि 1 मार्च तक प्रदेश के डेढ़ लाख से दो लाख कर्मचारियों की सदस्यता के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए. महासंघ के चुनाव विभागीय संगठनों के चुनावों के बाद अप्रैल माह में करवाए जाएंगे. एन.आर. ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 90 के करीब विभागीय संगठन महासंघ से जुड़े हैं। महासंघ करीब अढ़ाई लाख कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है. चुनाव प्रक्रिया सफल होने के बाद ही महासंघ सरकार से संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने का आग्रह करेगा ताकि लंबे समय से लटकी कर्मचारियों की मु य मांगों पर चर्चा हो सके. उन्होंने उम्मीद जताई की मु यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कर्मचारियों की हर जायज मांग पूरी होगी तथा सरकार अपने दृष्टि पत्र में किए गए सभी वायदों को निभाएगी.