ऊना. जिला मुख्यालय पर सात स्वयंसेवी संस्थाओं ने क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना में फैले अव्यवस्था व डॉक्टरों की कमी को लेकर यह प्रदर्शन किया. संस्थाओं ने अस्पताल के बाहर ढ़ाई घंटे धरना दिया. साथ ही अस्पताल की कमियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. धरने को रोगियों के साथ-साथ अस्पताल पहुंचे तीमारदारों ने भी समर्थन दिया.
धरना-प्रदर्शन में ऊना जनहित मोर्चा, विद्यार्थी समाज सेवा दल, शिव सेना हिंद, यूनिवर्सल ब्लड डोनर ग्रुप, जन कल्याण मंच, स्काई पॉवर सेवा समिति व बालाजी क्रांति सेना के सदस्यों ने हिस्सा लिया. सभी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने अम्ब सड़क हादसे के घायलों को मदद देने के लिए अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर काम भी किया. संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ऐलान किया कि यदि दो दिन के भीतर सरकार मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 8 सितंबर को डीसी कार्यालय, ऊना के बाहर 11 से 12 बजे के बीच धरना दिया जाएगा. इसके बाद भी यदि सरकार सोई रही, तो शिमला में मुख्यमंत्री आवास के बाहर 12 सितंबर को धरना दिया जाएगा. शिमला में प्रदर्शन के बाद भी यदि अस्पताल की व्यवस्थाएं व स्टाफ पूरा न हुआ, तो ऊना में नेताओं के घरों के बाहर धरने दिए जाएंगे.