[vc_row css=”.vc_custom_1519192454561{background-image: url(https://www.panchayattimes.com/wp-content/uploads/2017/06/2767819c2f17cafab03fbb84031e72f5.jpg?id=12482) !important;}”][vc_column][vc_column_text]उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के तहत सात जिले आते हैं, धनबाद, बोकारो,हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा, रामगढ. इस प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी जिले अपने आप खास हैं. धनबाद जो की कोल माइनिंग के लिए पूरे देश में मशहूर है साथ में यह देश की कोयला राजधानी भी है. दूसरी तरफधनबाद के सिंदरी में ही उर्वरक का बड़ा कारखाना हुआ करता था, जिसे 2002 में बंद कर दिया गया था. परन्तु फिर इसकी शुरुआत आगामी आने वाले वर्षों में होने वाली है. कोडरमा जिले में पूरे विश्व में सबसे ज्यादा अभ्रक पाया जाता है., तो बोकारो जिले लौह इस्पात उद्योग के लिए मशहूर है. धार्मिक स्थलों की बात करें तो गिरिडीह जिले में पारसनाथ की पहाड़ी पर जैन धर्म का बहुत बड़ा मंदिर हैं जहाँ पर पूरे देश से लोग आते हैं. चतरा जिले में इटखोरी में भद्रकाली का मंदिर है साथ में इस मंदिर के आस -पास यहां भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई की गई थी।. जिसमें हिंदू, बौद्ध व जैन धर्म से जुड़े काफी संख्या में पुरातात्विक अवशेष प्राप्त हुए है. इसलिए यह स्थल तीनों धर्मों का एक अनूठा संगम स्थल भी माना जाता है. रामगढ जिला भी कोल खनिज सम्पदा से भरा पड़ा है तथा ब्रिटिश राज के दौर में रामगढ़ एक प्रमुख जमींदारी थी. झारखण्ड बनने के उपरांत यह हजारीबाग जिले का हिस्सा हुआ करता था लम्बे समय से चली आ रही मांग के बाद 2007 में इसे जिला घोषित किया गया.
राजनीतिक दृष्टिकोण की बात करें तो यहाँ चार लोकसभा सीटें और 25 विधानसभा सीटें हैं. 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहाँ पर भाजपा को चारो सीटों पर जीत मिली थी और इसी साल हुए विधानसभा के चुनावों में भाजपा को 21 में 13 सीटों पर जीत मिली थी. उसमें से भाजपा ने बड़कागाँव, टुंडी, चंदनकियारी और रामगढ विधानसभा में चुनाव नहीं लड़ा था, एनडीए की सहयोगी दल आजसू ने इन सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे बड़कागाँव और चंदनकियारी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था तथा रामगढ और टुंडी की सीट पर उसे जीत मिली थी. इस प्रमंडल की सबसे खास बात यह है कि हजारीबाग लोकसभा से चुने हुए पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा अटल जी की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं वहीँ उनके बेटे जयन्त सिन्हा वर्तमान में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हैं. इन्हें भी वर्तमान के केंद्र सरकार में पहले वित्त राज्यमंत्री के पद की जिम्मेदारी सँभालने का मौका मिल चुका है.[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]