सुंदरनगर(मंडी). राष्ट्रीय एकता जागरुकता अभियान के तहत नॉर्थ जोन एनसीसी टीम ने देश भर की 17 टीमों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. 26 जनवरी को हुए इस कार्यक्रम में देशभर की 17 टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें से एनसीसी नॉर्थ जोन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पाया है.
पारितोषिक वितरण समारोह 28 जनवरी को दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को पुरस्कार प्रदान किया. नॉर्थ जोन एनसीसी की टीम को कोरियोग्राफ सुंदरनगर की फिट ऑफ फायर अकादमी के प्रबंधक अमित भाटिया और उनकी टीम ने किया था. अमित भाटिया ने एनसीसी नॉर्थ जोन की टीम की इस सफलता पर कमांडिग ऑफिसर पियुश अग्रवाल, कर्नल कुलवंत सिंह, कमलेश तथा सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई दिया. पिछले वर्ष भी एनसीसी नॉर्थ जोन की टीम देशभर में प्रथम स्थान पर रही थी.