रांची. 17 जनवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 17 जनवरी से सात फरवरी तक बजट सत्र चलेगा.
15 दिनों के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया जायेगा. अनुपूरक व्यय विवरणी तीसरे दिन पेश की जायेगी. 21 और 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी होने की वजह से विधानसभा की कार्यवाही बंद रहेगी.
25 से 28 जनवरी तक भी विधानसभा में कोई गतिविधि नहीं है. 29 जनवरी को सीएम का प्रश्नकाल है, जबकि 30 व 31 जनवरी को अनुदान मांगों पर वाद-विवाद होगा. एक से तीन फरवरी को भी विभिन्न मुद्दों पर वाद-विवाद होगा. चार फरवरी को रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी.